The Youth Caught The Robbers Who Were Running Away After Snatching The Money And Handed Him Over To The Police – Madhya Pradesh News

crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप एक युवक से दो युवक पांच हज़ार की लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद लुटे हुए युवक ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया गया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लूट के पैसे फरयादी को वापस कर दिए और मामला रफा दफा कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार संदीप यादव अपने एक रिश्तेदार के साथ बिजली ऑफिस के पास खड़ा था, तभी दो युवक वहां पहुंचे और संदीप से पांच हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद संदीप एवं उसके साथी ने आरोपी युवकों का पीछा किया और उन्हें ग्राम साखी से पकड़ लिया। संदीप यादव का कहना कि बिजली ऑफिस के पास वह अपने एक रिश्तेदार के साथ खड़ा था, तभी प्रिंस एवं ध्रुव वहां पहुंचे और रुपए छीन कर खेत के रास्ते से भागने लगे। इसके बाद संदीप और उसके रिश्तेदार ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और ग्राम साखी से दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस को मामले की खबर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के हवाले दोनों आरोपियों को किया गया। आरोप है कि थाने लाने के बाद पुलिस ने लूट की वजह आरोपियों के विरुद्ध मामूली धारा में कार्रवाई की और फरियादी युवक के लुटे हुए पैसे वापस करवा दिए। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान का कहना कि मामले की मुझे जानकारी नहीं है, अगर लूट की घटना घटी है तो उसमें अपराध दर्ज किया जाएगा। मैं जानकारी थाना प्रभारी से लेकर कार्रवाई करने को कहता हूं।

Comments are closed.