
घर पर बिखरा पड़ा सामान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला के गांव सैदो भुलाना में एक अध्यापक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर से लाखों रुपये का समान चोरी किया और फरार हो गए। हालांकि घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिघ्ध बाइक सवार कैद हुए हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई पूरनचंद ने करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान की जा रही है।

Comments are closed.