Theft In Private School In Moga Watchman Tied With Rope 40 Thousand Cash And Goods Stolen – Amar Ujala Hindi News Live

स्कूल में चोरी की घटना की जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मोगा में बेखौफ चोरों ने शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल को अपना निशाना बनाया। चोरों ने सोमवार रात को मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला में एक निजी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्कूल के चौकीदार को बांधकर और उससे पिटाई करके स्कूल के दफ्तर की अलमारी में रखी 40 हजार रुपये की नकदी, मिड डे मील का सामान और दाल, सर्फ मिक्सी तक भी उठाकर ले गए।
यह सारी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, स्कूल स्टाफ की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार को जब वह स्कूल आए तो गेट बंद थे। वे कोशिश करके अंदर गए तो देखा कि चौकीदार बंधा हुआ था। स्कूल का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा था, उसमें से 40 हजार रुपये की नकदी और कई सामान गायब था। स्कूल में लगे सीसीटीवी से सारी घटना का पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आकर मामले की जांच कर रही है।
वहीं, चौकीदार ने बताया कि सोमवार रात जब वह सो रहा था तो रात को 1.30 बजे के करीब कुछ लोग अंदर आ गए और उन्हें जगाया। बाद में उनके हाथ बांध दिए। सबके मुंह ढके हुए थे। उसके मुंह पर भी टेप लगा दी और उसकी पिटाई भी की।
दफ्तर का सारा रिकॉर्ड भी खुर्द-बुर्द कर फाड़ दिया। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया गांव रांसीकलां के एक स्कूल में चोरी होने की सूचना मिलने पर मौके पर आकर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Comments are closed.