Theog Water Supply Scam Suspended Engineer Contractor Will Be Named In Fir – Amar Ujala Hindi News Live

ठियोग पेयजल घोटाला।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में हुए करोड़ों के गड़बड़झाले में दर्ज एफआईआर में निलंबित इंजीनियर और ठेकेदार नामजद होंगे। विजिलेंस पूर्व में की गई जांच को आगे बढ़ाते हुए एफआईआर में इनके नामों को शामिल कर रही है। गड़बड़झाले में किस इंजीनियर और ठेकेदार का कितना रोल रहा है। इसे भी एफआईआर में दर्शाया जा रहा है। विजिलेंस का दावा है कि एक महीने के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी। विजिलेंस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। किसी भी हिमाचल से बाहर न जाने के लिए कहा गया है।

Comments are closed.