There Was A Dispute Over A Bicycle Collision, A 5th Class Student Attacked An 8th Class Student – Kota News
राजस्थान के कोटा जिले में दो छात्रों के बीच साइकिल टकराने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी छात्र को तब लगी जब दूसरे छात्र ने उसकी पीठ से खून निकलता देखा और उसे बताया। इसके बाद स्कूल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम गुमानपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुआ। गुरुवार को घायल छात्र के परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
