उदयपुर के नेहरू बाजार में दो समुदायों के युवकों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया। इस घटना में हिन्दू जागरण मंच के शक्ति सिंह और दूसरे पक्ष के साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद बाजार बंद करवा दिया गया और मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।
