ऐप पर पढ़ें
Best Good Morning Message: कहते हैं कि सुुबह की शुरुआत जितनी अच्छी होती है दिन उतना ही ्अच्छा बीतता है। एक अच्छा मैसेज आपकी सुबह को एनर्जेटिक भी बना सकता है। इन मैसेज को आप अपनों और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। यहां हम कुछ बेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज लेकर आए हैं, पढ़िए और अपनों के साथ भीी शेयर करें।
जिस अंधेरे से तुम घबरा रहे हो,
उस अंधेरे के पार उजाला ही उजाला है,
उठो अंधेरे को चीर कर उजाला गले लगा लो
गुड मॉर्निंग
जो आपको सही लगता है उसे करें और
अगली सुबह आप अपने बारे में
अच्छा महसूस करके उठेंगे।
गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है।
गुड मॉर्निंग
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई
गुड मॉर्निंग
पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है
पर कृपया पैरों से पैदल चले दिमाग से नहीं।
गुड मॉर्निंग
हर सुबह, आपके पास दो विकल्प होते हैं
अपने सपनों के साथ सोते रहना या
जागना और उनका पीछा करना।
गुड मॉर्निंग
हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
गुड मॉर्निंग
प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनो के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें हमेशा अपनो के साथ
गुड मॉर्निंग
Good Morning: लबों पर मुस्कान है… सुबह की अच्छी शुरुआत के लिए बेस्ट हैं ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Comments are closed.