Thief Locked In Bhulath Police Station Escaped From Lockup By Dodging Police – Amar Ujala Hindi News Live
डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि इस मामले में संतरी की लापरवाही सामने आई है। जिसके तहत भागे चोर कौशल गिल और ड्यूटी में लापरवाही के लिए संतरी कश्मीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें चोर की धरपकड़ के लिये छापेमारी कर रही हैं। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

थाना भुलत्थ
– फोटो : संवाद

