{“_id”:”66e6e09422e49876c50eb1fd”,”slug”:”thief-who-entered-was-caught-criminal-broke-his-head-with-a-gullak-2024-09-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Delhi: रात दो बजे युवक की खुल गई नींद… कूलर के पास खड़े थे अज्ञात शख्स; पूछने पर हो गया हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 15 Sep 2024 06:57 PM IST
बदमाश के दो साथी मौके से भाग गए। पीड़ित और बदमाश का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : freepik
Trending Videos
विस्तार
अलीपुर स्थित घर में घुसे एक चोर को युवक ने दबोच लिया। खुद को छुड़ाने के लिए बदमाश ने युवक के सिर पर गुल्लक से हमला कर भागने की कोशिश की। हमले से युवक लहूलुहान हो गया। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे और पकड़े गए बदमाश की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि, बदमाश के दो साथी मौके से भाग गए। पीड़ित और बदमाश का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
Comments are closed.