Thieves Absconded With 25 Tolas Of Gold And Rs. 60 Thousand In Jais Panchayat Of Theog Shimla Hp – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठियोग की जैस पंचायत में रात को शातिर घर से अलमारी उठाकर खेतों में ले गए। उसके बाद 25 तोला सोना, 60 हजार की नकदी निकालकर अलमारी को खेतों में छोड़कर भाग गए। घर के सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। जब उन्होंने सुबह घर से अलमारी गायब पाई तो हैरान रह गए और ढूंढने लगे। अलमारी घर से 150 मीटर दूर खेतों में मिली तो उसमें रखे जेवर और नकदी गायब थी। उसके बाद घर के मालिक ने ठियोग थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, चोरों ने 20 जुलाई को ठियोग की जैस पंचायत में पदम देव, पुत्र केवल राम के घर में देर रात को चोरी को अंजाम दिया। उस वक्त घर के सभी सदस्य एक कमरे में सोए हुए थे। चोरों ने मकान के एक दूसरे कमरे की कुंडी काट डाली और कमरे में रखी लोहे की अलमारी को उठाकर पास के खेतों में ले गए। चोर इतने शातिर थे कि इतनी भारी अलमारी को बाहर ले जाते समय किसी को भनक तक नहीं लगने दी। इन शातिरों ने जिस कमरे में घर के सब लोग सोए थे, उस कमरे में कुंडी लगाकर सबको बाहर से बंद कर दिया था। सुबह पड़ोसियों को बुलवाकर कमरे की कुंडी खुलवाई। उसके बाद घर के लोगों को वारदात का पता चला।
पुलिस को नहीं लग रहा चोरों का सुराग
घर के लोगों का कहना है कि उस अलमारी में कपड़ों के अलावा सोने के जेवर, नकदी और अन्य सामान रखा हुआ था। चोरों ने तसल्ली से अलमारी से कीमती सामान निकाला और उसे लेकर फरार हो गए। घर के मालिक के अनुसार, चोर 25 तोला सोना और 60 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य कीमती सामान ले गए हैं। घर के मालिक पदम देव ने बताया कि उन्होंने 21 जुलाई को पुलिस थाना ठियोग में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन चोरी के चार दिन बीतने बाद भी अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
‘जल्द पकड़े जाएंगे चोर’
ठियोग थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। चोरों को तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे- सिद्धार्थ शर्मा, डीएसपी, पुलिस थाना ठियोग

Comments are closed.