Thieves Stole Cash From A Grocery Store In Jodhpur’s Sar Village Of Luni – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 23, 2025 0 यह भी पढ़ें Himachal Recruitment For 282 Posts Of Brcc In December… Nov 28, 2024 ‘Protests, torn letter’: What happened when… Feb 9, 2025 लूणी थाना क्षेत्र के सर गांव में चोरों ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाते हुए 20,000 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात रात के अंधेरे में हुई, जब चोरों ने दुकान का शटर उठाया और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सीसीटीवी में कैद हुई वारदात चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दोनों चोरों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। चोरों ने पहले दुकान के आसपास रेकी की और जब उन्हें कोई नजर नहीं आया, तो उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बढ़ रही चोरी की घटनाएं लूणी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। हालांकि पुलिस कुछ मामलों में खुलासा कर चुकी है, लेकिन चोरी की वारदातों पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है। पढ़ें: सीकर के श्रीमाधोपुर के कचियागढ़ में युवक की हत्या, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात; जानें पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आस-पास के इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस चोरी की गुत्थी को कब तक सुलझा पाती है और चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कितनी सफल होती है। Source link Like0 Dislike0 26354100cookie-checkThieves Stole Cash From A Grocery Store In Jodhpur’s Sar Village Of Luni – Amar Ujala Hindi News Liveyes