Thieves Stole Jewellery And Cash Worth About Ten Lakhs From An Empty House Of A Soldier – Amar Ujala Hindi News Live

कमरे में बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फौजी के सूने घर से चोरों ने जेवर नगदी सहित करीब दस लाख का सामान पार कर दिया। सुबह जब पड़ोसियों ने टूटा ताला व बिखरा सामान देखा तो फौजी की पत्नी को इसकी जानकारी दी। वह घर पहुंची तो कमरों के टूटे ताले व बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त न होने से चोरी की घटना हुई है।

Comments are closed.