
एसबीआई एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
फगवाड़ा के पलाही रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने गैस कटर से एटीएम के उस हिस्से को काटा जहां नगदी रखी हुई थी। सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
एक दिन पहले ही शुगर मिल चौक पर दो नौजवान मोटरसाइकिल सवार टायर की दुकान के मालिक से नगदी लूटकर फरार हो गए थे पर पुलिस अभी तक इसके आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। एटीएम में चोरी की वारदात के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए।

Comments are closed.