Thieves Took Away Safe In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live दिल्ली/NCR By On Sep 22, 2024 यह भी पढ़ें Posters With Weeping Faces Of Haryana Cm And Union Minister… Aug 21, 2024 संजू सैमसन को अपनी काबिलियत पर हो गया था संदेह, बताया कैसे… Nov 9, 2024 {“_id”:”66eed500457cf1a5b50998d2″,”slug”:”thieves-took-away-safe-in-delhi-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली में गजब चोर हैं: तोड़ने में नहीं हुए कामयाब तो उठा ले गए तिजोरी, अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: श्याम जी. Updated Sat, 21 Sep 2024 07:45 PM IST सूचना मिलते ही प्रदीप घर पहुंचे। उनके घर के मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखा एक तिजोरी गायब है, जिसे बदमाशों ने कमरे में तोड़ने का प्रयास किया था। crime demo – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार कीर्ति नगर इलाके में बदमाशों ने एक घर में चोरी करने के दौरान तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। कामयाब नहीं होने पर बदमाश उसे अपने साथ लेकर चले गए। तिजोरी में ढाई से तीन लाख रुपये थे। घटना के समय घर के सदस्य गाजियाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदीप कुमार सपरिवार रमेश नगर इलाके में रहते हैं। इलाके में उनका गिफ्ट पैकिंग का काम है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को वह गाजियाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे। अगले दिन उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही प्रदीप घर पहुंचे। उनके घर के मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखा एक तिजोरी गायब है, जिसे बदमाशों ने कमरे में तोड़ने का प्रयास किया था। कमरे में उसके टूकड़े गिरे हुए थे। कामयाब नहीं होने पर चोर तिजोरी को अपने साथ लेकर चले गए। तिजोरी में करीब ढाई से तीन लाख रुपये थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध दिखे हैं, जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। Source link Like0 Dislike0 15587200cookie-checkThieves Took Away Safe In Delhi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.