Third Accused Of Radaur Gang War Arrested From Ghaziabad – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Dec 31, 2024 {“_id”:”6773d14aff012ba85b0006a9″,”slug”:”third-accused-of-radaur-gang-war-arrested-from-ghaziabad-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रादौर गैंगवार: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, गाजियाबाद से पकड़ा गया हर्ष, वारदात वाले दिन चला रहा था शूटरों की गाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Bihar News: Madhepura’s Badi Durga Mandir Has A… Oct 10, 2024 Mission Admission:कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम का शेड्यूल… Jul 9, 2023 पुलिस हिरासत में आरोपी हर्ष बाली। – फोटो : संवाद विस्तार यमुनानगर के रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे हत्याकांड ने जिले को दहला दिया था। ऐसे में अब जिला पुलिस भी हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अब इस मामले में पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को दबोचा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वहीं सीआइए टू टीम ने दो आरोपियों सचिन हांडा और अरबाज खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह दोनों हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों को गाड़ी उपलब्ध कराने वाले थे। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद सीआइए टू ने गाजियाबाद से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमुनानगर के गांधीनगर निवासी हर्ष बाली है। आरोपी हर्ष बाली के इस हत्याकांड से सीधे तार जुड़े हैं। आरोपी हर्ष घटना के वाले दिन शूटरों के साथ पूरा दिन साथ रहा, वहीं उनकी गाड़ी को ड्राइव भी करता रहा। पुलिस का दावा हर्ष बाली शूटरों के बारे में काफी हद तक जानता है। ऐसे में टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी हर्ष बाली को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड लिया है। पुलिस को उम्मीद है आरोपी हर्ष बाली से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिससे पुलिस उन खुनहगारों तक पहुंच जाएगी जिन्होंने 26 दिसंबर वीरवार को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। Source link Like0 Dislike0 21575800cookie-checkThird Accused Of Radaur Gang War Arrested From Ghaziabad – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.