This Is How Baba Siddique’s Murderers Came To Contact In Lorence Bishnoi Gang. – Amar Ujala Hindi News Live

हत्यारे व बाबा सिद्दीकी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अवध क्षेत्र का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन फिर सामने आया है। गोली मारने वालों में शामिल बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र के गंडारा गांव निवासी धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम को लाॅरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस के साथ ही एसटीएफ ने भी जांच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार बहराइच के दोनों शूटर सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस गिरोह के संपर्क में आए थे।
आईबी के पूर्व अधिकारी बीबी सिंह बताते हैं कि लॉरेंस के गुर्गे शूटर्स को हायर करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। ज्यादातर शूटर गरीब युवा होते हैं, जिन्हें कम समय में ज्यादा पैसा कमाना होता है। कुछ को विदेश जाने का भी लालच दिया जाता है। ये प्रोफेशनल शूटर नहीं होते हैं।
ये भी पढ़ें – बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा: लाइसेंसी बंदूक से मारी थी रामगोपाल को गोली…सीढ़ी के पास पहुंचते टूट पड़े आरोपी
ये भी पढ़ें- हिंसा की आड़ में माहौल बिगाड़ने की रची थी साजिश… बहराइच कांड का पाकिस्तान से कनेक्शन!
लॉरेंस गिरोह की यह थ्योरी बहराइच के धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम पर सटीक बैठती है। असल में दोनों के परिवार बेहद गरीब हैं। दोनों सोशल मीडिया पर सक्रिय भी रहते थे और खुद को दबंग के तौर पर प्रस्तुत भी करते थे। ये प्रोफेशनल शूटर भी नहीं हैं। इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।
पूर्व आईपीएस प्रतीक सिंह बताते हैं कि लॉरेंस जेल में रहकर भी बेखौफ गैंग चला रहा है। उसके कुछ खास गुर्गे हैं जिनमें गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, रोहित गोदारा, सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू और भाई अनमोल बिश्नोई। यही वे लोग हैं जो लॉरेंस के गिरोह का विस्तार कर रहे हैं। ये 18 से लेकर 26 वर्ष के युवाओं को ही टारगेट करते हैं। धर्मराज कश्यप और शिवा गौतम की उम्र भी इसी के बीच है।लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ाव के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अयोध्या निवासी विकास सिंह को गिरफ्तार किया था। तब एनआइए ने चार्जशीट में बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग देश के 15 जिलों और विदेश के छह देशों में फैला है। लॉरेंस की गैंग में 1000 से ज्यादा शूटर हैं, जिनमें यूपी-बिहार के युवाओं की संख्या भी ज्यादा है।

Comments are closed.