केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह समय भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काल है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ भारत के भाग्य का जो सूर्य अस्ताचल की ओर चला गया था, वह अब पुनः उदित हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के इस उदित होते सूर्य की रश्मियों से आज पूरा विश्व आलोकित हो रहा है और दुनिया एक बदलते हुए भारत को देख रही है।
‘इतिहास के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’
शेखावत ने कहा कि आजादी से पहले और बाद में देश के इतिहास और उसके नायकों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई, जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और आज भी कुछ दूषित मानसिकता वाले लोग वही गलत नैरेटिव दोहराते हैं, लेकिन देश की जनता अब ऐसे षड्यंत्रों को स्वीकार नहीं करेगी।
राजस्थान में पर्यटन विकास को मिलेगी रफ्तार
पर्यटन विकास को लेकर शेखावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से भेजे गए खाटू श्याम मंदिर, धनोट मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों के विकास संबंधी सभी प्रस्तावों को केंद्र ने प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी है। भविष्य में भी राज्य सरकार के सभी पर्यटन प्रस्तावों को तत्परता से मंजूरी दी जाएगी।
‘वक्फ संशोधन बिल गरीब मुसलमानों के हित में’
वक्फ संशोधन बिल पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बिल को लेकर अब कोई भ्रम नहीं रह गया है। सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ यह कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग गरीब मुसलमानों की जमीन का दुरुपयोग कर रहे थे और बिल से केवल उन्हीं को दिक्कत है। लेकिन देश का मुसलमान जानता है कि यह फैसला उनके हित में है और इससे उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।

Comments are closed.