प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध 51 निजी बीएड कॉलेजों के लिए मैनेजमेंट कोटे की सीटों का आवंटन एचपीयू की बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी ही करेगी।

एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध 51 निजी बीएड कॉलेजों के लिए मैनेजमेंट कोटे की सीटों का आवंटन एचपीयू की बीएड काउंसलिंग एंड प्रवेश कमेटी ही करेगी। वहीं, कोटे की सीटों की फीस लेने में भी निजी संस्थान किसी तरह की मनमानी नहीं कर पाएंगे। प्रबंधन कोटे की सीटों की फीस आम छात्रों के बराबर ही रहेगी। एचपीयू के तहत दो सरकारी और 51 निजी बीएड संस्थान हैं। इनमें 5,750 सीटें हैं। कुल सीटों में से 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के तहत भरी जाती हैं। बाकी 85 फीसदी सीटों में से 10 फीसदी यानी करीब 400 सीटें मैनेजमेंट कोटे की रहती है।

Comments are closed.