
दुकान के अंदर मालिक गल्ला देखते हुऐ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में चोर सक्रिय हो गए हैं और आए दिन चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे रहे हैं। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सुखा तिराहा के वार्ड नंबर 13 में स्थित एक किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दुकान में रखे नगद रुपए एवं किरना सामान की चोरों ने चोरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया की सुखा तिराहे में स्थित धनंजय किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। जिसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर दुकानदार ने किसी तरीके से टूटे शटर को उठाया तो देखा कि अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे।
दुकान में रखे नगद रुपए के साथ किराना सामान की चोरी हुई है। दुकानदार ने थाने पहुंचे मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत करते हुए दुकानदार ने पुलिस को बताया कि दुकान में नगद 6 हजार एवं किराना सामान मिलाकर 20 हजार से अधिक की चोरी चोरों ने की है। थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि चोरी के मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, आए दिन चोरी की वारदात इस क्षेत्र में हो रही है। बीते कुछ माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हुई हैं। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम की भी घोषणा की, लेकिन कोतवाली पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।

Comments are closed.