Three Arrested In A Fraud Case After Hatching A Conspiracy – Chittorgarh News राजस्थान By On Jun 14, 2025 यह भी पढ़ें Why Salary Was Not Paid Despite Order – Jabalpur News Aug 27, 2024 Preparations To Give 31 Mining Leases In The State Soon… Apr 11, 2025 किसी और की कृषि भूमि को अपनी बताकर पांच लोगों से तीन अलग-अलग विक्रय अनुबंधों के जरिए 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता महिला समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी महिला ने अपनी ही बुआ की बेटी की कृषि भूमि को उसकी जानकारी के बिना तीन बार बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ऐसे हुआ खुलासा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा निवासी दीपक शारदा पुत्र महेशप्रकाश शारदा ने 14 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि 4 जुलाई 2023 को लसड़ावन निवासी मंजू कंवर पत्नी भैरू सिंह एक कृषि भूमि बेचने के इरादे से दीपक शारदा और देवीलाल जाट के पास आई। उसने अम्बानगर क्षेत्र में स्थित लगभग आठ बीघा कृषि भूमि को 25 लाख रुपये में बेचना बताया और अनुबंध देवीलाल की पत्नी अंजु और दीपक के नाम से करवाया। इस दौरान आरोपियों ने दीपक से 5.30 लाख और देवीलाल से 8 लाख रुपये नकद ले लिए। बाकी राशि रजिस्ट्री के समय देने की बात कही गई। पढ़ें: रेलवे स्टेशन से अगवा हुआ डेढ़ साल का बच्चा सकुशल मिला, आरोपी गिरफ्तार; जानें कैसे एक ही जमीन बेची तीन बार इसके बाद आरोपियों ने इसी जमीन को 22 जुलाई 2023 को निम्बाहेड़ा के सागर सोनी को भी 25 लाख रुपये में बेचने का अनुबंध कर लिया और 7 लाख रुपये नकद वसूल लिए। यही नहीं, 20 जून 2023 को गोपाल जाट व कौशल काबरा से भी इसी जमीन के बदले 28 लाख रुपये में सौदा कर 3 लाख रुपये नकद लिए। हर बार अनुबंध में विक्रेता का नाम “यशोदा कंवर पत्नी कमल सिंह राजपूत” बताया गया, जो कि असली मालिक हैं। पर असली यशोदा कंवर की जगह फर्जी महिलाओं को खड़ा कर विक्रय अनुबंध संपादित कराया गया। मुख्य आरोपी ने बुआ की बेटी की जमीन बेच दी पुलिस जांच में सामने आया कि असली मालिक यशोदा कंवर, आरोपी मंजू कंवर की बुआ की बेटी हैं। मंजू ने इस जमीन को बेचने के लिए अपनी दो सहयोगी महिलाओं गंगादेवी पत्नी मुकेश राव और ज्योति पत्नी कन्हैयालाल ढोली की मदद से तीन अलग-अलग फर्जी अनुबंध तैयार कर कुल 23 लाख 30 हजार 300 रुपये की ठगी की। तीनों महिलाएं पुलिस हिरासत में कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने अनुसंधान अधिकारी एएसआई देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच कर तीनों आरोपी महिलाओं मंजू कंवर, गंगादेवी और ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क और ठगी में शामिल अन्य संभावित लोगों की जानकारी मिल सके। Source link Like0 Dislike0 28893600cookie-checkThree Arrested In A Fraud Case After Hatching A Conspiracy – Chittorgarh Newsyes
Comments are closed.