Three Bridges Are Ready On The Road Adjacent To The China Border In Kinnaur – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Oct 10, 2024 यह भी पढ़ें Huge Demand For Shimla Green Beans In Mumbai And Bengaluru… May 12, 2024 IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, CSK के दिग्गज को… Apr 8, 2025 {“_id”:”67076d957c6736b1ab06f796″,”slug”:”three-bridges-are-ready-on-the-road-adjacent-to-the-china-border-in-kinnaur-2024-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kinnaur: किन्नाैर में चीन सीमा से सटी सड़क पर तीन पुल तैयार, सेना व स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} बीरबल नेगी, संवाद न्यूज एजेंसी, पूह (किन्नौर) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 10 Oct 2024 11:31 AM IST पुलों के बनने से सीमावर्ती इलाकों के लोगों, भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों को काफी राहत मिलेगी। तीन पुल तैयार – फोटो : संवाद Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे-पांच पर सीमा सड़क संगठन ने करोड़ों की लागत से तीन पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है। पुलों के बनने से सीमावर्ती इलाकों के लोगों, भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों को काफी राहत मिलेगी। 12 अक्तूबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-पांच पर सुचारू यातायात और सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुविधा के लिए दो वर्ष पूर्व तीन स्थानों पर पुलों का निर्माण शुरू हुआ था। सीमा सड़क संगठन पोवारी और समदो ने दो वर्ष में इन पुलों को तैयार कर लिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सीमावर्ती इलाके शिपकिला बॉर्डर में खाब नमज्ञा में 65 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार है। इस पर करीब चार करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इससे शिपकिला और नमज्ञा पंचायत के ग्रामीणों समेत सेना को लाभ होगा। इसके अलावा हबसर नाले पर 50 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। वहीं, शलखर के समीप तीन करोड़ की राशि से करीब 45 मीटर लंबा पुल बनाया है। तीनों पुलों को अधिक भार उठाने की क्षमता के साथ सीमा सड़क संगठन ने तैयार किया है। 12 अक्तूबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन तीनों पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन कर सीमावर्ती इलाकों और देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुपुर्द करेंगे। Source link Like0 Dislike0 16741200cookie-checkThree Bridges Are Ready On The Road Adjacent To The China Border In Kinnaur – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.