Three Member Nakbajan Gang In Police Custodythree Member Nakbajan Gang In Police Custody – Jabalpur News

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने तीन सदस्यीय नकबजन गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने उनके पास से आठ लाख रुपये का माल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त की है।
सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीवनी नगर निवासी भरत कुमार तिवारी (37) के धनवंतरी नगर स्थति सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखी एक सोने की चेन, अंगूठी, गणेश जी का लॉकेट, ओम बना बच्चों का छोटा लॉकेट, चांदी की पायल, संतान साते की चूड़ी और चांदी का नारियल कवर चोरी कर लिया था। इसी प्रकार, मनीषा शुक्ला (42) निवासी नब्बे क्वार्टर संजीवनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घरेलू काम से बाहर होने के दौरान दोपहर लगभग 3:30 बजे अज्ञात चोर ने उनके पड़ोसी प्रकाश श्रीवास्तव के सूने घर में धावा बोलकर सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान के बाले, कंगन, गले का हार और चांदी की पायल चुरा ली। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसके आधार पर पुलिस ने सुमंत महाराज (45) निवासी कुमड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव, स्वतंत्र चौधरी (30) निवासी कुमारी मोहल्ला थाना गोटेगांव और कमलेश उर्फ कम्मू ठाकुर (32) पिता कैलाश ठाकुर निवासी मांडवा बस्ती गोरखपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान तीनों ने धनवंतरी नगर और संजीवनी नगर में वारदात करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए हुए जेवरात और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी सिवनी और नरसिंहपुर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दिन में घूमकर ताला लगे सूने मकानों को निशाना बनाते और ताला तोड़कर चोरी करते थे।

Comments are closed.