Three Pakistani Women Sought Indian Citizenship In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Apr 26, 2025 बरेली जिले में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे 34 पाकिस्तानी नागरिकों की धड़कन केंद्र सरकार के नए फरमान से बढ़ गई हैं। इनमें अधिकांश लोग स्थानीय स्तर पर नागरिकता के लिए आवेदन करते रहते हैं, जबकि तीन महिलाओं के आवेदन शासन स्तर पर लंबित हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आईं शहनाज को दिल्ली भेज दिया गया है, जहां से वह जल्द पाकिस्तान चली जाएंगी। जिले में 34 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक वीजा के तहत रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से ये लोग प्रभावित नहीं होंगे, हालांकि पुलिस-प्रशासन अपनी ओर से इनके सत्यापन में जुट गया है। लिखित निर्देश व नियमावली आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके आधार पर ही इनका भविष्य निर्भर करेगा। यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी के फलक पर चमका बरेली, टॉप-10 में तीन बेटियां; जानें इनकी सफलता की कहानियां शासन स्तर पर लंबित हैं आवेदन विभागीय सूत्रों के मुताबिक जिले में कई साल से रह रहीं तीन पाकिस्तानी महिलाओं ने काफी समय पहले स्थायी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था। इस मामले में स्थानीय स्तर पर लिखापढ़ी के बाद इन तीनों की पत्रावली शासन स्तर पर लंबित हैं। उम्मीद है कि इन्हें जल्द भारतीय नागरिकता मिल जाएगी। हालांकि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इनकी चिंता बढ़ गई है। यह भी पढ़ें Hoarding Collapse: Crime Branch Recommends Probe Under Pca… Jan 31, 2025 आने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध में निर्णायक मोड़! ब्रिटेन और… Sep 11, 2024 Source link Like0 Dislike0 26423900cookie-checkThree Pakistani Women Sought Indian Citizenship In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.