Three People Including A Girl Who Went To Bathe And Defecate Drowned In The River – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar News: मुजफ्फरपुर में पैर फिसलने से एक मासूम बच्ची की डूबने के कारण मौत हो गई। घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की बताई गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई है। मृतका बच्ची 7 साल की बताई गई है।

रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्ची 7 वर्षीय प्रियंका कुमारी जो पिता रामचंद्र भगत साहेबगंज के हुस्सेपुर वार्ड नं 7 ग्राम शाहपुर पट्टी की निवासी थी, आज नहाने और शौच करने के लिए गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वह डूब गई थी। घर के पीछे 100 मीटर की दूरी पर बाया नदी है, जिसके बाद आज दिन में वह गई थी, तभी उसका पैर वहां फिसल गया।
स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद साहेबगंज थाना के एएसआई विमल कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेज दिया। यही नहीं बल्कि मृत बच्ची राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर पट्टी में कक्षा 1 की छात्रा थी। मृतका समेत कुल 2 बहन और दो भाई थे।

Comments are closed.