Three People Trapped Due To Rising Water Level In River Near Lakkad Ghat Sdrf Rescued Safely Rishikesh News – Amar Ujala Hindi News Live

एसडीआरएफ ने फंसे लोगों को बचाया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिला देहरादून- श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत लक्कड़ घाट के पास नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन लोग फंस गए। एसडीआरएफ ने तीनों लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया है। देर रात्रि पुलिस चौकी श्यामपुर द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लक्कड़घाट में बकरी चराने के लिए गए तीन व्यक्ति नदी के बीच बने टापू पर फंस गए हैं।
सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व नदी के तेज बहाव से तीनों व्यक्तियों व उनकी 55 बकरियों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्ति:
1. राधेश्याम (65) पुत्र श्री इंदर सिंह
2. नाथी राम पाल (65) पुत्र श्री भरतु सिंह
3. नरेश पाल पुत्र श्री इंदर सिंह,
उपरोक्त सभी लक्कड़घाट, श्यामपुर के निवासी है।

Comments are closed.