Three Trains Of These Routes Including Varanasi Prayagraj Will Run Via Changed Route – Amar Ujala Hindi News Live – काम की बात:बदले मार्ग से चलेंगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, यहां पढ़ें

train
– फोटो : istock
विस्तार
प्रयागराज स्टेशन पर कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव हुआ है। 9 मई से 6 जून तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।
गोदिया से 6, 13 व 20 मई को 08795 गोंदिया-छपरा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते जायेगी। गोरखपुर से 10 जून को चलने वाली 01102 गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें निरस्त
एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद और बंगलूरू की उड़ानें बुधवार को निरस्त रहीं। इससे यात्रियों को परेशासी का सामना करना पड़ा। वाराणसी-हैदराबाद के लिए 150 यात्री और वाराणसी-बेंगलूरू के लिए 165 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा कि यात्रियों का विमान निरस्त होने पर यात्रियों को पैसा रिफंड किया जाएगा या यात्री तारीख आगे भी बढ़वा सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्थानीय प्रबंधक विक्रांत सिंह ने बताया कि हैदराबाद और बंगलूरू की विमान ऑपरेशनल कारणों से निरस्त किया गया है।

Comments are closed.