Three Year Old Child Fell Into Manhole In Panchkula Drowned In Water Died – Amar Ujala Hindi News Live

पंचकूला में बच्ची की मौत।
– फोटो : कर्म चंद
विस्तार
पंचकूला में शुक्रवार को दोपहर बाद हुई तेज बरसात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बारिश के दौरान मां के साथ जा रही तीन साल की मासूम बच्ची सड़क पार करते हुए मैन होल में जा गिरी। मैन होल का ढक्कन खुला होने की वजह से बच्ची ड्रेन में पानी के तेज बहाव में बह गई। पानी में दम घुटने से मासूम बच्ची विपाना की मौत हो गई। घटना पंचकूला सेक्टर-12ए के पास हाईवे पर हुई है। वहीं, बच्ची का शव दूसरी तरफ सेक्टर-20 में मिला है।
बच्ची का पिता गोपीराम ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ बलटाना में रहते हैं। शुक्रवार की शाम उनकी पत्नी नीला बच्चों को लेकर सेक्टर-12 स्थित यादव भवन में तीज कार्यक्रम में जा रहे थी। तभी यह हादसा हो गया।
जब पत्नी नीला बच्ची के साथ सेक्टर -12ए के पास हाईवे पर पहुंची तो तेज बारिश के दौरान सड़क पार कर रहे थे। बच्ची विपाना ने मां नीला का हाथ पकड़ा हुआ था। सड़क पर पानी जमा होने की वजह से मां से बच्ची का हाथ छूट गया और बच्ची खुले मैन होल में जा गिरी। पानी की वजह से मैन होल का पता नहीं लगा। हाथ छुटने से बच्ची मैन होल में पानी के तेज बहाव में बह गई। घटना का पता चलते ही हाइवे से गुजर रहे लोग वहां इकट्ठा हो गए। बच्ची को ढूंढने के लिए राहगीरों ने हिम्मत जुटाई, लेकिन बच्ची को कोई सुराग नहीं लगा।
आधे घंटे बाद मिला बच्ची का शव
बच्ची के मैन होल में गिरने के बाद मां नीला रोने चिल्लाने लगी। वह अपनी बच्ची को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रही थी। मां का रो-रो कर बूरा हाल था। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को भी दी गई है। लेकिन, काफी देर तक उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। इसके आधे घंटे बाद बच्ची का शव सेक्टर-20 में ड्रेन में तैरता हुआ मिला। पानी में दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-6 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

Comments are closed.