Thugs Stole 3.97 Lakh From Agricultural Worker Account – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Oct 12, 2024 यह भी पढ़ें Jaisalmer: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली खुशबू के… Jun 17, 2025 Nuh Violence:हरियाणा के Dgp बोले- उपद्रवियों से सख्ती से… Aug 2, 2023 {“_id”:”670a1b072bcbb4a32b0e569e”,”slug”:”thugs-stole-3-97-lakh-from-agricultural-worker-account-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”न आया मैसेज, न आई कोई कॉल: कृषि कर्मी के खाते से ठगों ने पार किए 3.97 लाख, शिकायत दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 12 Oct 2024 12:15 PM IST सादाबाद के कृषि विभाग के कार्यालय में एटीएम के पद पर कार्यरत सुरेंद्र सिंह के बैंक खाते से करीब 3,97,310 रुपये अज्ञात साइबर अपराधियों ने पार कर दिए। खाते से रुपये गायब होने से पहले न तो उनके पास कोई मेसेज आया और न कोई कॉल आई। साइबर क्राइम – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार हाथरस में तहसील सादाबाद के कृषि विभाग के कार्यालय में सहायक तकनीकी प्रबंधक यानी एटीएम के पद पर कार्यरत एक युवक के बैंक खाते से शातिर ठगों ने तीन लाख 97 हजार रुपये पार कर दिए। आश्चर्यजनक बात यह है कि खाते से रुपये निकलने का न तो कोई मेसेज इस युवक के मोबाइल पर पहुंचा और न किसी कॉल के जरिये उनके साथ धोखाधड़ी की गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अलीगढ़ के गांव नगला पदम निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र टूकीराम सादाबाद के कृषि विभाग के कार्यालय में एटीएम के पद पर कार्यरत हैं। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बैंक खाता स्टेट बैंक की शाखा में है। 2 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक उनके बैंक खाते से करीब 3,97,310 रुपये अज्ञात साइबर अपराधियों ने पार कर दिए। इसका पता उन्हें तब लगा, जब वह 9 अक्तूबर को अपना बैंक बैलेंस जांच रहे थे। खाते से रुपये गायब होने से पहले न तो उनके पास कोई मेसेज आया और न कोई कॉल आई। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। अब उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वह अपनी शिकायत दर्ज कराने अलीगढ़ में उच्चाधिकारियों के समक्ष भी जाएंगे। Source link Like0 Dislike0 16875800cookie-checkThugs Stole 3.97 Lakh From Agricultural Worker Account – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.