Tiger Attack On Bullock Tied In Field, Khamaria Case Near Five Tiger Reserve, Forest Department Issues Alert – Madhya Pradesh News
पेंच टाइगर रिजर्व के खमरिया पंचायत में बाघ ने किसान बब्लू उईके के खेत में बंधे बैल पर हमला किया। शोर मचाकर ग्रामीणों ने बाघ को खदेड़ दिया, जिससे बैल की जान बची। बैल घायल है, वन विभाग इलाज कर रहा है और क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।
विस्तार
पेंच टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम खमरिया पंचायत के सागर गांव में किसान बब्लू उईके के खेत में बाघ ने हमला कर एक बैल को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब बब्लू अपने खेत में सिंचाई कर रहा था और बैल मेड़ पर बंधा हुआ था। शाम के समय अचानक बाघ ने बैल पर हमला किया। बब्लू ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के किसानों की मदद से बाघ को खदेड़ दिया, जिससे बैल की जान बच सकी।
ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र में अलर्ट जारी किया। फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ की मूवमेंट का पता लगाने के लिए सर्चिंग अभियान चला रही है।
बैल की हालत गंभीर, इलाज जारी
हमले में बैल के गले पर बाघ के पंजे के गहरे निशान आए हैं। वन विभाग की टीम घायल बैल का इलाज कर रही है। ग्रामीणों में बाघ के हमले को लेकर दहशत है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
वन विभाग की चेतावनी
वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सावधान किया है। किसानों को विशेष रूप से शाम के समय खेतों में सतर्कता बरतने को कहा गया है। विभाग ने जल्द ही बाघ की लोकेशन का पता लगाने का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.