Tiger Hiding In The Field Attacked The Villager, The Injured Is Undergoing Treatment In The District Hospital – Madhya Pradesh News

जिला अस्पताल में जारी ग्रामीण का उपचार
विस्तार
शहडोल जिले में खेत में छिपे एक बाघ ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के बाद ग्रामीण की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़ पड़े। इसके बाद बाघ फिर उसी खेत में जाकर छिप गया। मामला संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत अमिलिहा के ग्राम भदरा का है। घटना के बाद घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

Comments are closed.