Rajasthan: टाइगर एसटी-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से निकलकर अलवर सीमा से सटे गांव बघाना पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि झाबुआ के 700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने भा गए कि यह वहीं डेरा जमाये रहा।

टाइगर एसटी-2303
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर एसटी-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से निकल कर अलवर सीमा से सटे गांव बघाना पहुंच गया है। राजस्थान और हरियाणा के वनकर्मी इस बाघ को पकड़ने में अभी तक नाकाम रहे हैं। यह टाइगर 15 अगस्त को निकला था और मुंडावर के दरबारपुर गांव में चार लोगों को घायल भी कर चुका था।
झाबुआ के 700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने भा गए कि यह वहीं डेरा जमाये रहा। झाबुआ के जंगलों में वन विभाग ने कैमरा ट्रेप भी लगाए, जिनमें दो बार यह टाइगर नजर आया। वन कर्मियों को कई बार इसकी साइटिंग भी हुई, लेकिन वह कर्मी बाघ को ट्रेंक्यूलाइज नहीं कर सके। अब यह झाबुआ के जंगल से निकलकर बघाना में पहुंच गया है। यह गांव जिले के कोटकासिम में पड़ता है और वहां के लोगों ने टाइगर के पगमार्क देखे जाने की सूचना वन विभाग को दे दी थी। सरिस्का से एक टीम तुरन्त ही वहां पहुंची और एसटी 2303 के पगमार्क होने की पुष्टि कर दी। उधर चार टीम झबुआ के जंगलों में ही टिकी हुई है।

Comments are closed.