Tiger Terror In Lucknow: Schools And Colleges Of The Area Will Remain Closed Until Caught, Dm Issued Order – Amar Ujala Hindi News Live

लखनऊ में बाघ का आतंक। सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रहमान खेड़ा इलाके में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने रणनीति में फिर बदलाव किया गया है। सुरक्षा के लिए जहां प्रभावित इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग बंद कर दिए गए हैं वहीं, इस पूरे ऑपरेशन की कमान अब बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन को सौंपी गई है। रेस्क्यू के लिए बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार से एक और विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाया गया है। बृहस्पतिवार को एक बार फिर बाघ रेस्क्यू टीम के सामने से निकल गया लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।

Comments are closed.