Tikamgarh Head Constable Suspended Demanding Bribe Action Taken Case Of Assault Woman Police Station In-charge – Amar Ujala Hindi News Live

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ जिले की अस्तोन पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमलेश सोनी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।
टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने सोमवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व जिले की अस्तोन चौकी में पदस्थ कमलेश सोनी का रिश्वत मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया था और तुरंत प्रधान आरक्षक कमलेश सोनी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच टीकमगढ़ एसडीओ की दी गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
5000 की मांगी थी रिश्वत
टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्तोन चौकी में पदस्थ प्रधान कमलेश सोनी का विगत दिनों 5000 की रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लिया था और टीआई के नाम पर 5000 की रिश्वत मांगी थी। प्रथम दृष्टया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इसके पहले भी कई अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो हो चुका है वायरल
टीकमगढ़ के पुलिस विभाग में कई पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का ऑडियो पहले भी वायरल हो चुका है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के कार्यकाल में एक कोतवाली के प्रधान आरक्षक का डिजिटल रिश्वत लेते हुए स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था। इस मामले में तत्कालीन एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने डिजिटल रिश्वत लेने वाले प्रधान आरक्षक की बर्खास्त कर प्रतिवेदन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को भेजा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद वह प्रधान आरक्षक वर्तमान में पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में पदस्थ है, जिसकी चर्चा आज भी लोगों की जुबान पर है।
महिला पुलिस थाना प्रभारी के साथ मारपीट मामले में आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
टीकमगढ़ जिले की बड़ा गांव थाना प्रभारी के साथ मारपीट के मामले में जांच कर करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगुवा गांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता जाम की सूचना मिलने पर गांव गई थी। जहां पर वह जाम करने वाले ग्रामीणों को समझा रही थी। इसके बाद उनका विवाद हुआ, पहले थाना प्रभारी ने एक लड़के को तमाचा मारा। इसके बाद ग्रामीणों ने उनको ऊपर कई तमाचे जड़ दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या था मामला
टीकमगढ़ के दरगुवा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की बीती रात खेत पर जाते समय मौत हो गई थी। जब परिजन बड़ा गांव पुलिस थाने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह घटना स्थल उनके क्षेत्र में नहीं है। करीब तीन घंटे तक परिजन दो थानों के बीच परेशान होते रहे। जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने बड़ा गांव खरगापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। जैसे ही सोशल मीडिया में जाम की जानकारी आई तो बड़ा गांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता अपने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, तभी उन्होंने एक ग्रामीण को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण गुस्सा गए और थाना प्रभारी के गालों पर लगातार तमाचे पड़ने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका सुरक्षा घेरे में लिया और घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी वहां से रफूचक्कर हो गई।
वीडियो में पहचान के बाद होगी कार्रवाई
टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसकी जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। जब उनसे पूछा गया कि थाना प्रभारी ने सबसे पहले ग्रामीण को तमाचा क्यों मारा तो उसका जवाब नहीं दिया।

Comments are closed.