Tikamgarh News An Unknown Body Found Hanging From A Tree Police Is Investigating Matter – Amar Ujala Hindi News Live

पेड़ पर लकटा शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बुढेरा के अंतर्गत आने वाले नया गांव के जामुन तलैया हार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बुढेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नया गांव के पास जामुन तलैया हार है। जहां पर मंगलवार शाम चरवाहों को पेड़ पर लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। टीकमगढ़ एसडीओपी का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जांच कर रही है और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
तीन से चार दिन पुरानी हो सकती है लाश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाश व्यक्ति की है। लेकिन यह तीन से चार दिन पुरानी है। क्योंकि पेड़ पर लटके होने के कारण वह सड़ चुकी है, उसकी पहचान करने के लिए आसपास के लोगों को भी बुलाया गया है। लेकिन किसी ने मृतक की पहचान नहीं की है। इसलिए अज्ञात शव मानते हुए लाश को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि अभी व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। पहचान होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया है। यह पूरा मामला विवेचना का है।

Comments are closed.