Tikamgarh News: Tikamgarh Court Sentenced The Bribe-taking Mineral Inspector To 4 Years Imprisonment – Amar Ujala Hindi News Live

जिला न्यायालय टीकमगड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने शनिवार को अपने एक फैसले में 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले खनिज निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय को चार वर्ष की सजा और तीन हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।टीकमगढ़ जिला न्यायालय के मीडिया प्रभारी एनपी पटेल ने बताया कि टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने टीकमगढ़ जिले के तत्कालीन खनिज निरीक्षक वीरेंद्र मालवीय को एक अहम फैसले में चार वर्ष की सजा और तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

Comments are closed.