Tiktok star Shanaya Khan cut the cake with a sword, after the viral video, the matter reached the police | टिकटॉक स्टार शनाया खान ने काटा तलवार से केक, Viral Video के बाद मामला पहुंचा पुलिस के पास

Shanaya Khan
Tiktok star Shanaya Khan: जब से सोशल मीडिया की ताकत सामने आई है हमारे आपके बीच से आने वाले कई लोग सेलेब्रिटी बन गए हैं। कई लोग अपने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी होने की जिम्मेदारी को समझते हुए समाज में अच्छे मैसेज देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं शो ऑफ के चक्कर में उलझकर बुरे फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टिकटॉक स्टार शनाया खान के साथ, जो अपने जन्मदिन के वीडियो के कारण अब मुश्किल में फंसती दिख रही हैं।
तलवार से काटा केक
दरअसल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को लोग अपना इंस्पिरेशन मानते हैं, उनसे कुछ सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन टिकटोक स्टार शनाया खान ने अपने जन्मदिन पर बड़ी गड़बड़ कर दी है। उन्होंने अपना जन्मदिन अपने वागले स्थित घर पर मनाया। जन्मदिन के वीडियो में साफ देखा जा सकता है की शनाया खान तलवार से केक कट रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
Salman Khan धमकियां मिलने के बाद पहुंचे kapil sharma के पास, वायरल हुई फोटो
मामला पुलिस के पास
आपको बता दें कि शनाया खान के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनका तलवार से केक काटने वाला मामला फिलहाल पुलिस के पास है, इस मामले में एफआईआर दर्ज होना अभी बाकी है।
गौरतलब है कि शनाया खान उस समय मशहूर हुईं जब भारत में टिकटॉक पर बैन नहीं लगा था। शनाया अपने लिपसिंक वीडियोज और कॉमेडी वीडियोज के कारण पसंद की जाती हैं। टिकटॉक पर बैन लगने के बाद वह इंस्टाग्राम पर रील्स और यूट्यूब शॉट्स के जरिए पॉपुलर हुईं।
सुहाना खान ने रेड सूट में दिखाया बॉस लेडी लुक, VIDEO देख लट्टू हो रहे फैंस
Input: Rizwan Shekh

Comments are closed.