Tina Dabi Ias Family Sister Ria Dabi And Mother Himani Dabi Know Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Sep 25, 2024 यह भी पढ़ें Video : Uttarkashi Raja Raghunath Jagda Festival Celebrated… Sep 8, 2024 High Court Ordered Trial Court To Issue Passport Of… Jul 27, 2024 UPSC Success Story: आईएएस बहनें टीना डाबी और रिया डाबी देश के चर्चित नामों में से एक हैं। टीना डाबी वर्तमान में बीकानेर में कलेक्टर की भूमिका निभा रहीं हैं, जबकि उनकी छोटी बहन रिया उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट गिर्वा उदयपुर में पदस्थ है। मीडिया और सोशल मीडिया पर दोंनों बहनों से जुड़ी कोई भी खबर आने के बाद वह वायरल हो जाती है। आज टीना और रिया जिस मुकान पर हैं, उसमें एक सीक्रेट सुपरस्टार की बहुत बड़ी भूमिका है और यह सुपरस्टार कोई और नहीं दोनों बहनों की मां हिमानी डाबी है। हिमानी डाबी ने अपनी बेटियों को बेहतर मुकाम पर पहुंचाने के लिए खुद का करियर खत्म कर दिया। हिमानी ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और फिर कई साल तक नौकरी भी की, लेकिन बाद में बेटियों के लिए यह सब छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों टीना और रिया को पढ़ा लिखाकर आईएएस अधिकारी बनाया। आइए, जानते हें आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी की कहानी। शादी के लिए सबसे बड़ी शर्त लड़की मां बने, ऐसा नहीं होने तक बदल सकते हैं ‘पति’, चौंका देगी प्रथा, एक क्लिक पर पढ़ें Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Himani Dabi: आईएएस बहनों की मां ने क्यों छोड़ी नौकरी दरअसल, आईएएस बहनों टीना और रिया की मां हिमानी डाबी ने भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) से इंजीनियरिंग किया है। हिमानी खुद यूपीएससी (संध लोक सेवा आयोग) की परीक्षा पास कर चुकी हैं। उन्होंने आईएस अधिकारी (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) के रूप काम भी काम किया है। हिमानी ने जसवंत डाबी से शादी की है। जसवंत सिंह बीएसएनएल (भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड) में महा प्रबंधक रह चुके हैं। शादी के बाद हिमाली के पास परिवार की जिम्मेदारियों आ गईं थी, वे अपनी बेटियों की परवरिश और उनके भविष्य को लेकर भी चिंतित थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटियों और उनके भविष्य के चुनते हुए अपना करियर खत्म करने का फैसला किया। इसके बाद वे वीआरएस लेकर रिटायर हो गईं। इसके बाद हिमानी डाबी ने पूरी तरह से घर की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बड़ी टीना डाबी की आईएएस अफसर बनने में मदद की। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी के सामने घूंघट वाली सरपंच का ऐसा भाषण, लूट ली महफिल, देखें वायरल वीडियो IAS Tina: टीना डाबी ने टॉपर बनकर दिखाया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमानी डाबी ने एक इंटरव्यू में अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले को लेकर बात की थी। इस दौरन उन्होंने कहा था कि मैं यह बात अच्छे से समझती थी कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। इसी कारण मैंने नौकरी छोटी को फिर बेटी को पूरा समय दिया। इसका नतीजा यह रहा कि साल 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी सिविल परीक्षा में देश भर में टॉप किया था। IAS Tina Dabi: टीना डाबी की पहली शादी नहीं चली यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आ गईं। इसके तीन साल बाद 2018 में टीना ने कश्मीर के रहने वाले आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। 2022 में टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गंवाड़े से शादी की। दोनों की एक बेटी भी है। आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। IAS Ria Dabi: हिमानी की छोटी बेटी रिया भी आईएएस, इससे की शादी आईएएस टीना डाबी की बहन और हिमानी डाबी की दूसरी बेटी रिया भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 15वीं रैंक हासिल की थी। रिया वर्तमान में उदयपुर में पदस्थ हैं। रिया ने आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है। पिछले साल अप्रैल 2023 में दोनों की कोर्ट मैरिज की खबरें आई थीं। इसके करीब 9 महीने बाद फरवरी 2024 में दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं। Source link Like0 Dislike0 15826900cookie-checkTina Dabi Ias Family Sister Ria Dabi And Mother Himani Dabi Know Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.