Tips to clean dirty black walls of kitchen due to gas smoke oily stains remove kitchen cleaning Tips Cleaning Tips: गैस के धुएं से काली पड़ गई हैं रसोई की दीवारें, मिनटों में चमका देंगे ये जबरदस्त घरेलू नुस्खे, लाइफस्टाइल
रसोई में गैस के धुएं की वजह से अक्सर दीवारों पर कालापन जम जाता है। ये दीवारों के लुक को तो खराब करता ही है साथ ही आसानी से साफ भी नहीं होता। तो चलिए आज इसे क्लीन करने के कुछ हैक्स जानते हैं।
त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में घर की साफ-सफाई को लेकर टेंशन लेना नॉर्मल बात है। खासतौर से किचन की सफाई को लेकर। बाकी घर में तो फिर भी धूल-मिट्टी की सफाई करनी पड़ती है लेकिन किचन में होते हैं तेल – मसालों और गैस से निकले काले धुएं के जिद्दी दाग। आपने देखा होगा कि गैस पर खाना बनाते समय अक्सर आस – पास की दीवारों पर काले दाग लग जाते हैं। ये देखने में तो बुरे लगते ही हैं और इन्हें साफ करना भी कोई आसान बात नहीं। जितना भी रगड़ लो ये दीवार की रंगत खराब करके ही मानते हैं। तो चलिए फिर कोई मजेदार नुस्खा जानते हैं तो इन जिद्दी दागों की बैंड बाजा दे।
गुनगुने पानी और साबुन से साफ करें काली दीवारें
किचन की काली पड़ गई दीवारों को आप गुनगुने पानी और साबुन की मदद से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दीवार को हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद थोड़ा सा गुनगुना पानी लें और इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट मिक्स करें। अब एक स्पंज को इसमें भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए दीवार को साफ करें। ऐसा करने से दीवार पर लगे धुएं के काले दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
डिशवॉश लिक्विड का करें इस्तेमाल
डिशवॉश लिक्विड की मदद से भी दीवारों पर लगे धुएं के काले दागों को रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक मीडियम साइज के टब में आधा पानी भरें। अब इसमें 10-15 बूंद डिशवॉश लिक्विड डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब किचन क्लीनिंग डस्टर को इसमें भिगोकर हल्के हाथों से निचोड़ दें। फिर इससे रगड़ते हुए किचन की दीवार को साफ करें। थोड़ी ही देर में दीवार पर जमी धुएं की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
जेल टूथपेस्ट से साफ करें दीवारें
किचन की काली दीवारों को साफ करने के लिए जेल टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक साफ कपड़े पर जेल टूथपेस्ट लगाएं। अब इस कपड़े से रगड़ते हुए काली दीवारों को साफ करें। जब सारे दाग निकल जाएं तो किसी साफ कपड़े को हल्का गीला करके इससे दीवारों को पोंछ दें। ऐसा करने से गंदी दीवारें एकदम चमक जाएंगी।
वॉलपेपर वाली ट्रिक से करें दीवारों का प्रोटेक्शन
किचन की दीवारें गैस के धुएं से काली ना हो इसके लिए आप पहले से भी कुछ उपाय कर सकती हैं। गैस के धुएं से जिस तरफ की दीवार सबसे ज्यादा गंदी होती है, आप चाहें तो उस दीवार पर वॉलपेपर लगा सकती हैं। मार्केट में मिलने वाले वॉलपेपर पर जमी गंदगी को आसानी से कपड़े से पोंछ कर क्लीन किया जा सकता है। इसके अलावा किचन की दीवारें ज्यादा गंदी ना हों, इसके लिए आप जब भी किचन में गैस पर काम करें तो एग्जास्ट फैन जरूर चलाएं। इससे सारा धुएं किचन से बाहर निकल जाता है और दीवारों पर गंदगी जमा नहीं होती है।

Comments are closed.