Tips to clean toilet seat without touching brush remove bad smell and yellow dirty stains cleaning Hacks टॉयलेट सीट साफ करने में आती है घिन! बिना ब्रश हाथ लगाए बस डाल दें ये चीज, दूर हो जाएगी बदबू और जिद्दी पीले दाग, लाइफस्टाइल
आपने अक्सर सुना ही होगा कि किसी के घर की साफ-सफाई का जायजा लेना है, तो उनके टॉयलेट की सफाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बात में कुछ हद तक सच्चाई भी है। बेशक आपका घर कितना भी साफ रहे लेकिन अगर टॉयलेट से गंदी स्मेल आ रही है, तो सामने वाले पर इंप्रेशन जरा फीका ही पड़ेगा। इसके अलावा हेल्थ पर्पस के लिए भी टॉयलेट की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस बात में कोई शक नहीं कि टॉयलेट क्लीनिंग का काम बहुत ही बोरिंग होता है। टॉयलेट सीट पर जमा जिद्दी पीलापन आसानी से जाता नहीं और उसे बार-बार रगड़ते रहना, किसी को पसंद नहीं। तो चलिए आज आपके साथ एक ऐसा क्लीनिंग हैक शेयर करते हैं, जहां आप बिना ब्रश से रगड़े टॉयलेट सीट के पीलापन को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं।
सिट्रिक एसिड का करें इस्तेमाल
टॉयलेट सीट पर जमे, पीले जिद्दी दागों को हटाने के लिए सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिट्रिक एसिड से साफ करने पर आपको ब्रश को हाथ लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सारे दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा गर्म पानी लेकर इसे टॉयलेट सीट पर डाल दें। अब सिट्रिक एसिड को टॉयलेट सीट पर छिड़क दें और थोड़ी देर के लिए यूं ही छोड़ दें। कुछ देर बाद फ्लश करते हुए सीट को साफ करें। सारा पीलापन आसानी से निकल जाएगा और टॉयलेट सीट एकदम चमक जाएगी। इसके अलावा कीटाणु और बैक्टीरिया भी रिमूव हो जाएंगे।
ईनो पाउडर से हटाएं टॉयलेट के पीले दाग
टॉयलेट के जिद्दी पीले दागों को हटाने के लिए इनो पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको थोड़ा सा टॉयलेट क्लीनर लेना है और इसमें इनो पाउडर को मिक्स कर देना है। अब तैयार लिक्विड को टॉयलेट सीट और गंदी टाइल्स पर डालकर कम से कम 15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। 15 मिनट बाद फ्लश ऑन कर दें। टॉयलेट का सारा पीलापन और गंदगी आसानी से रिमूव हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
फिटकरी का करें इस्तेमाल
टॉयलेट के जिद्दी दागों को फिटकरी की मदद से भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को अच्छे से पीसकर, इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इसे टॉयलेट क्लीनर में मिक्स कर के एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। तैयार पेस्ट को टॉयलेट की सीट और गंदी टाइल्स पर अच्छे से फैला दें और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद फ्लश करते हुए सीट को क्लीन करें। ऐसा करने से जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे।

Comments are closed.