Tips to clean wooden or marble temple of home easily remove dirt and smoke stains cleaning tips for Navratri Navratri 2024: नवरात्रि से पहले चमकाएं अपने घर का मंदिर, लकड़ी हो या मार्बल मिनटों में मिलेगी नए जैसी शाइन, लाइफस्टाइल
नवरात्रि से पहले घर का मंदिर साफ करना जरूरी होता है। इसपर धूल मिट्टी के अलावा दीपक के धुएं से काले दाग भी लग जाते हैं। ऐसे में चलिए कुछ टिप्स जानते हैं जो आपके मंदिर को नए जैसा बना देंगे।
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने ही वाला है। इन नौ दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की धूम-धाम से पूजा की जाती है। ऐसे में अभी से ही इसकी तैयारियां होना शुरू हो जाता है। माता रानी के स्वागत में भक्त अपने घर और मंदिर की साफ-सफाई और सजावट भी करते हैं। आज हम मंदिर की साफ-सफाई के बारे में बात करेंगे। अधिकतर लोगों के घरों में अक्सर मार्बल या लकड़ी के बने हुए मंदिर होते हैं जो धूल-मिट्टी और दीए के धुएं से काफी गंदे हो जाते हैं। इसलिए रोजाना की साफ-सफाई के अलावा त्यौहारों पर इन्हें डीप क्लीनिंग की जरूरत पड़ती है। तो चलिए आज कुछ टिप्स जानते हैं जिनकी मदद से आप अपने मंदिर को बिल्कुल नए जैसा क्लीन कर पाएंगी।
डिशवॉश लिक्विड से क्लीन करें मार्बल का मंदिर
मार्बल के मंदिर को चमकाने के लिए आप डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले किसी सूखे कपड़े की मदद से मंदिर की धूल को साफ कर लें। अब बारी आती है डीप क्लीनिंग की। इसके लिए एक बड़े बॉउल में थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड ले कर इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ दें। अब एक स्क्रबर को इसमें डुबोकर इससे मंदिर के मार्बल को रगड़ते हुए साफ करें। जब सारे दाग रिमूव हो जाएं तो किसी साफ कपड़े से मार्बल को अच्छे से पोंछ दें। आपका मंदिर बिल्कुल क्लीन हो जाएगा।
ऑलिव ऑयल से चमकाएं लकड़ी का मंदिर
लकड़ी के मंदिर को बिल्कुल नया और साफ सुथरा बनाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए लकड़ी के मंदिर पर जमी धूल-मिट्टी को पहले किसी साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद मंदिर के बाहरी और अंदरूनी हिस्से में ऑलिव ऑयल लगाकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद किसी साफ कॉटन के कपड़े से रगड़ते हुए मंदिर को अच्छे से साफ करें। लकड़ी का मंदिर बिल्कुल नया जैसा दिखने लगेगा।
हैंडवॉश लिक्विड से भी क्लीन कर सकते हैं मार्बल का मंदिर
मार्बल के मंदिर को चमकाने के लिए आप हैंडवॉश लिक्विड का भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच हैंडवॉश लिक्विड लें। इसके बाद इसमें एक नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट को मंदिर के मार्बल पर अप्लाई कर दें। अब स्क्रबर की मदद से मंदिर के मार्बल को रगड़ें और फिर गर्म पानी से अच्छे से धो दें। इस तरह से मार्बल में एकदम शाइन आ जाएगी।
सैंडपेपर से साफ करें लकड़ी का मंदिर
लकड़ी के मंदिर पर जमी हुई गंदगी और चिकनाई को साफ करने के लिए आप सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सेंडपेपर एक तरफ से खुरदुरा होता है, जिससे रगड़ने पर लकड़ी के फर्नीचर पर जमी गंदगी रिमूव हो जाती है। मंदिर के गंदे हिस्से पर सैंडपेपर को रगड़ते हुए इसे क्लीन करें। ऐसा करने से गंदगी भी साफ हो जाएगी और मंदिर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

Comments are closed.