Tips to decorate office and school for Independence Day celebration creative ideas for decoration 15 अगस्त पर इस खास तरह से सजाएं अपना ऑफिस और स्कूल, क्रिएटिविटी से लगाएं आजादी के जश्न में चार चांद, लाइफस्टाइल
15 अगस्त यानी इंडिपेंडेंस डे आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस दिन पूरे देश में आजादी के पावन पर्व को सेलिब्रेट किया जाता है। ऑफिस हो या स्कूल हर जगह आपको देशभक्ति में लिपटा हर भारत वासी गर्व से इस पावन दिवस को सेलिब्रेट करता हुआ दिख जाएगा। दिन को थोड़ा स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए स्कूल और ऑफिस दोनों को नए ढंग से सजाया जाता है। अगर आप भी अपने ऑफिस या स्कूल को 15 अगस्त पर डेकोरेट करने वाले हैं तो हम आपके लिए कुछ क्रिएटिव आइडियाज लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
स्कूल में बोर्ड को करें डेकोरेट
15 अगस्त के मौके पर अपने स्कूल को डेकोरेट करना चाहते हैं तो सबसे पहली शुरुआत बोर्ड की सजावट के साथ करें। इसके लिए आप कलरफुल चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चॉक की मदद से तिरंगा, भारत का नक्शा या फिर किसी स्वतंत्रता सेनानी की फोटो बना सकते हैं। साथ ही साइड में देशभक्ति कविता, गीत या नारे भी लिख सकते हैं। इसके अलावा कलरफुल रिबन की मदद से बोर्ड को सजा दें।
ऑफिस में सजाएं खास स्टेज
ऑफिस में 15 अगस्त सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं तो प्रोग्राम के लिए एक डेकोरेटिव स्टेज को सजाना ना भूलें। स्टेज से आप इंडिपेंडेंस डे स्पेशल प्रोग्राम्स की प्रेजेंटेशन कर सकते हैं। स्टेज सजाने के लिए तिरंगे से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। केसरिया, सफेद और हरे रंग के पर्दों को लगाकर इन्हीं रंगों के गुब्बारों से डेकोरेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही झालर और रिबन की मदद से स्टेज को डेकोरेट करें।
इंडिपेंडेंस डे स्पेशल रंगोली बनाना ना भूलें
कोई भी त्यौहार हो रंगोली के बिना सजावट अधूरी ही लगती है। ऐसे में इंडिपेंडेंस डे की सजावट के लिए भी रंगोली बनाना ना भूलें। स्कूल के गेट या ऑफिस एरिया में जहां भी आप सेलिब्रेशन कर रहे हैं, वहां सुंदर सी रंगोली जरूर बनाएं। केसरिया, हरे और सफेद रंगों का इस्तेमाल कर के सुंदर सी रंगोली तैयार करें। इसके लिए आप देशभक्ति से जुड़े पैटर्नस चूज कर सकते हैं।
खास पोस्टर्स और बैनर्स से सजाएं दीवारें
डेकोरेशन के वक्त बोरिंग दीवारों को ना सजाया जाए तो सब कुछ फीका-फीका सा लगता है। इसलिए दीवारों पर स्पेशल टच एड करना ना भूलें। इसके लिए आप इंडिपेंडस डे स्पेशल पोस्टर्स और बैनर्स से दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। देशभक्ति से जुड़े पोस्टर्स, स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें, कविताएं या नारों से दीवारों को डेकोरेट करें। इसके साथ तिरंगे वाले गुब्बारों को भी दीवारों पर स्टिक कर दें। साथ ही कलरफुल झालरों से इन पोस्टर्स को सजा दें।

Comments are closed.