Tips to decorate pandal and Temple for Ganesh Chaturthi like Bollywood celebrities गणेश चतुर्थी पर बप्पा को करना है खुश तो ऐसे सजाएं पूजा का पंडाल, बॉलीवुड के सितारों से लें टिप्स, लाइफस्टाइल
सालभर के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आने ही वाला है। ऐसे में आपने भी जोरों-शोरों से बप्पा के वेलकम तैयारियां शुरू कर दी होंगी। घर की डेकोरेशन से लेकर पंडाल की सजावट तक, हर कोई चाहता है कि उनके बप्पा का स्वागत जरा भव्य तरीके से हो। बप्पा जब घर में पधारें तो देखने वाले देखते ही रह जाएं। अब डेकोरेशन के मामले में क्यों ना बॉलीवुड के सितारों से ही कुछ टिप्स ले ली जाएं। हर साल जब बप्पा मुंबई के इन सितारों के घर पधारते हैं तो सभी बप्पा के पंडाल की खूबसूरत सजावट की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। तो चलिए आज उन्हीं की तरह हम भी बप्पा का शानदार वेलकम करने की कुछ टिप्स जानते हैं।
फूलों का करें भरपूर इस्तेमाल

जब सजावट की बात आती है तो भला फूलों को टक्कर कौन से सकता है। और फिर जब बात गणेश चतुर्थी जैसे धामिक उत्सवों की आती है तब तो फूलों से बेहतर सजावट और किसी चीज से हो ही नहीं सकती। बॉलीवुड के सितारे भी अपने बप्पा का मंडप ढेर सारे फूलों की मदद से सजाते हैं। आप रंगबिरंगे फूलों की लड़ियों से अपने बप्पा के पंडाल को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके अलावा फूलों के बंच और गुलदस्ते बनाकर भी डेकोरेशन की जा सकती है। और हां अगर आप अपने पंडाल को थोड़ा वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं तो गेंदे, गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल करें। वहीं अगर थोड़ा सूदिंग और शांत वातावरण चाहते हैं तो हल्के पेस्टल शेड्स के फूलों का इस्तेमाल करें।
पत्तों से करें इको-फ्रेंडली सजावट

आजकल नेचर को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ी है। इसलिए बॉलीवुड के सितारे इको-फ्रेंडली सजावट करना पसंद करते हैं। इसके लिए आप केले के पत्तों का बहुत ही शानदार तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। बप्पा के मंडप का बैकग्राउंड केले से पत्तों को सही पैटर्न में अरेंज कर के बनाया जा सकता है। इसके अलावा आप इन्हें अरेंज कर के पंडाल की बाउंड्री भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पान या आम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लाइटिंग पर दें विशेष ध्यान

पंडाल की सजावट के लिए लाइटिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर लाइटिंग सही ना हो तो कितनी भी अच्छी डेकोरेशन कर ली जाए, हमेशा फीकी ही लगती है। ऐसे में आप बॉलीवुड के सितारों से यह टिप तो ले ही सकते हैं कि लाइटिंग हमेशा शानदार रखें। तो झटपट अपनी दीवाली की लाइट्स को निकाल लें और बप्पा के पंडाल को सजाने में इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप कलरफुल एलईडी लाइट्स और आर्टिफिशियल दीयों कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगता है।

Comments are closed.