Tips to effectively shopping from supermarket and saving lots of money Money Saving Tips: सुपरमार्केट से शॉपिंग करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, ढेर सारे पैसों की होगी बचत, लाइफस्टाइल
सुपरमार्केट में कदम रखते ही जेब से पैसे जैसे पंख लगाकर उड़ जाते हैं।लास्ट में जब शॉपिंग का लंबा-चौड़ा बिल थामकर हम घर आते हैं, तब समझ ही नहीं आता कि लेने तो बहुत कम सामान गए थे लेकिन इतना खर्चा कैसे हो गया। आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता ही होगा। कितना भी प्लान कर के जाओ, सुपरमार्केट की रोशनी में हम अक्सर ना जाने क्या-क्या खरीद ही लेते हैं। ऐसी शॉपिंग का असर हमारे पूरे महीने के बजट पर पड़ता है। कई बार तो जरूरी चीजों के लिए भी पैसे नहीं बच पाते। ऐसे में सुपरमार्केट से शॉपिंग करना बंद तो बिल्कुल नहीं करना है लेकिन कुछ तौर-तरीके जरूर अपनाएं जा सकते हैं, जो आपके पैसे सेव करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
लिस्ट बनाकर ही करें शॉपिंग
सुपर मार्केट में पैसे अधिक खर्च होने की एक वजह ये है कि आप बिना सामान की लिस्ट बनाए ही शॉपिंग करने पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार जो चीज जरूरत की नहीं होती है, उन्हें भी खरीद लेते हैं और बजट से ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है। इन सब प्रॉब्लम्स से बचने के लिए आप जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो सामान की लिस्ट जरूर बना लें और उसके अकॉर्डिंग ही शॉपिंग करें। ऐसा करने से आप फिजूलखर्ची से बचेंगे।
जरूरत के सामानों की ही करें खरीददारी
सुपरमार्केट जाने के बाद कई लोग फालतू का सामान भी खरीद कर ले आते हैं। किचन पेपर, होम डेकोर आइटम्स जैसे सामान, जिनकी वास्तव में हमें बहुत ज्यादा जरूरत भी नहीं होती है। अब बेवजह के समान खरीदेंगे तो बेवजह के पैसे भी खर्च होंगे। ऐसे में फिजूलखर्ची से बचने के लिए स्ट्रिक्टली सिर्फ जरूरत के सामानों की ही खरीदारी करें।
बच्चों के बगैर करें शॉपिंग
सुपरमार्केट एक ऐसी जगह होती है जहां पर सारे सामान नजरों के सामने ही होते हैं। यहां बच्चों के खिलौने, चॉकलेट जैसी चीजें, ऐसी जगहों पर सजाई जाती हैं जहां बच्चों की नजरें आसानी से पहुंच जाएं। ऐसे में जब आप बच्चों को लेकर शॉपिंग के लिए जाते हैं तो बच्चे अलग-अलग सामान की जिद करने लगते हैं और मजबूरन आपको खरीदना पड़ता है। इन सब चीजों से बचने के लिए कोशिश करें कि सुपर मार्केट में बच्चों के बगैर ही शॉपिंग के लिए जाएं।
बल्क में खरीदारी कर के बचाएं पैसे
आप जब भी सुपर मार्केट में शॉपिंग के लिए जाएं तो कोशिश करें कि जो चीज लंबे समय तक स्टोर करके रखी जा सकती है, उन्हें आप स्टॉक में ही खरीद लें। ऐसा करने से आपको बार-बार खरीदारी के लिए भी नहीं आना पड़ेगा। जिससे बचत तो होगी ही, इसके साथ ही बल्क में खरीदारी करने से कई ऑफर भी मिल जाते हैं जो आपके लिए बेनिफिशियल हो सकते हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
सुपर मार्केट में खरीदारी करते समय फिजूल खर्ची से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जैसे- जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो अपना कैरी बैग जरूर लेकर जाएं क्योंकि सुपरमार्केट में कैरी बैग के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं। अगर आप सुपरमार्केट के रेगुलर कस्टमर है तो आप वहां की मेंबरशिप ले सकते हैं, जिसमें समय-समय पर कुछ ना कुछ ऑफर मिलते रहते हैं। इसके साथ ही आपको प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Comments are closed.