Tips To prevent Waxing pain how to make Waxing Painless and easy Beauty Tips वैक्सिंग कराते हुए दर्द से निकल जाती है चीख, इन बातों का रखेंगी ध्यान तो नहीं होगा ज्यादा पेन, ब्यूटी टिप्स
अगर वैक्सिंग कराते हुए दर्द के मारे आपकी भी हालत खराब हो जाती है तो ये एक्सपर्ट टिप्स तो आपको जरूर जान लेनी चाहिए। ये आपके वैक्सिंग एक्सपीरियंस को काफी हद तक पेन लेस बनाने में हेल्प करेंगी।
महिलाओं के ब्यूटी रूटीन में एक ऐसी चीज भी शामिल है जो काफी पेनफुल होने के बाद भी लगभग हर महिला हर महीने करवाती है। जी हां, आप समझ ही गई होंगी कि यहां बात वैक्सिंग की हो रही है। वैक्सिंग कराना कितना पेनफुल हो सकता है, इसके एक्सपीरियंस तो अपने सुने ही होंगे और हो सकता है कि फील भी किया हो। कई फीमेल तो इस दर्द को फैशन के नाम पर जरा बर्दाश्त कर लेती हैं लेकिन कईयों के लिए ये मामला जरा ज्यादा सीरियस हो जाता है। यानी उन्हें इतना ज्यादा दर्द होता है कि वो वैक्सिंग के नाम से ही डरने लगती हैं और करवाती भी हैं तो बड़ा रोने और चिल्लाने के बाद। अगर आप भी इसी कैटिगरी में आती हैं तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसी टिप्स शेयर करने वाले हैं, जो वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को काफी हद तक कम करने में आपकी हेल्प करेंगी।
हमेशा लें सही प्रोफेशनल की हेल्प
अगर वैक्सिंग में आपको बहुत ज्यादा ही पेन होता है तो इसकी एक वजह ये हो सकती है कि शायद आप सही टेक्नीक से वैक्स ना करा रही हों। वैक्सिंग एक बहुत ही सेंसेटिव चीज होती है इसलिए इसे हमेशा एक अच्छे प्रोफेशनल के पास जा कर ही कराना चाहिए। एक अच्छे प्रोफेशनल को इसकी बारीकियों का पता होता है। वो हमेशा वैक्स के टेंपरेचर और हेयरग्रोथ की डायरेक्शन जैसी छोटी चीजों को ध्यान में रख कर वैक्सिंग करते हैं। उनके प्रोफेशनल तरीके की वजह से पेन भी कम होता है और पोस्ट वैक्सिंग इश्यूज जैसे रेडनेस और बंप्स भी नहीं होते।
वैक्सिंग से पहले करें स्क्रब
वैक्सिंग से पहले स्क्रब करना भी आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है। जब भी वैक्सिंग के लिए जाएं बॉडी को अच्छे से किसी बॉडी स्क्रब की मदद से कुछ देर के लिए स्क्रब करें। इससे आपकी बॉडी पर जमे सारे डेड सेल्स पहले ही रिमूव हो जाएंगे और वैक्स करवाते समय दर्द भी कम होगा। ऐसा करने से आपको पोस्ट वैक्सिंग काफी सॉफ्ट और स्मूथ स्किन भी मिलेगी।
हॉट शॉवर करेगा मदद
वैक्सिंग कराने जा रही हैं तो उससे कुछ देर पहले हॉट शॉवर लेना बिल्कुल ना भूलें। दरअसल जब आप गर्म पानी से नहा लेती हैं तो बॉडी के पोर्स ओपन हो जाते हैं। इससे फायदा ये होता है कि आपके हेयर्स बड़ी ही आसानी से रिमूव हो जाते हैं, जिससे पेन भी कम होता है। अगर आप इसका ठीक उलट करती हैं, यानी ठंडे-ठंडे पानी से नहाकर वैक्सिंग कराने पहुंच जाती हैं, तो पोर्स बंद हो जाते हैं और वैक्सिंग थोड़ी ज्यादा पेनफुल हो जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर वैक्सिंग आपके लिए कुछ ज्यादा ही पेनफुल हो जाती है तो आप अपने प्रोफेशनल से नंबिंग क्रीम अप्लाई करने को भी कह सकती हैं। इसे वैक्सिंग से पहले लगाया जाता है, जिससे स्किन की सेंसेशन कुछ देर के लिए कम हो जाती है और बिना दर्द के वैक्सिंग हो जाती है। इसके अलावा आप वैक्सिंग से पहले कूलिंग मॉइश्चराइजर भी अप्लाई कर सकती हैं, ये भी काफी हेल्पफुल रहेगा। इसके अलावा ध्यान रखें कि वैक्सिंग के बाद उस जगह पर शेविंग ना करें। क्योंकि कई बार शेविंग से बालों की जड़ों को मजबूती मिल जाती है। ऐसे में दोबारा वैक्स कराना पेनफुल हो सकता है।

Comments are closed.