मंत्री भूपेंद्र यादव ने देश के युवाओं से अपील की कि वे स्वच्छता, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में काम करें और भारत को 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने शहरों को साफ रखें, किसानों को प्रोत्साहित करें, और विद्यार्थियों में विज्ञान की रुचि बढ़ाएं तो हम भारत को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ लिए गए फैसलों की भी तारीफ की और कहा कि भारतीय सेना ने उन फैसलों को पूरी ताकत के साथ ज़मीन पर उतारा है। इसी समर्थन में आज खैरथल में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा, ई-बस और मेट्रो फेज टू पर केंद्रीय मंत्रियों से अहम बैठक
इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, छात्रों, सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने भाग लिया और देशभक्ति का संदेश फैलाया। इस मौके पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, इंद्र यादव, अंजली यादव और कई अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments are closed.