Tired Of Illness, Young Man Commits Suicide By Hanging, Police Engaged In Investigation – Madhya Pradesh News

पपौंध थाना पुलिस ने शुरू की जांच।
विस्तार
शहडोल जिले में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों के अनुसार युवक कुछ महीनों से बीमार चल रहा था, जिससे वह तनाव में था। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव की है।
जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक विकास सिंह पिता राजेश सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया, सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। अंदर से कोई आहट नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फांसी के फंदे में लटका हुआ था। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटके देख चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पपौंध पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि युवक कुछ महीनो से बीमार चल रहा था, जिससे वह तनाव में था। स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। उपचार के लिए परिजन उसे दो बार शहडोल लेकर आए थे, उपचार के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। उसे पेट में दर्द और बुखार की दिक्कत थी। जिससे वह तनाव में रहने लगा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया है की फांसी लगाकर आत्महत्या करने मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। विवेचना की जा रही है, परिजनों के अनुसार युवक काफी समय से बीमार था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की है। हालांकि, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

Comments are closed.