To Prevent Road Accidents, The Formula Of Kanwar Yatra Will Be Implemented In Mahakumbh – Amar Ujala Hindi News Live

– फोटो : amar ujala
विस्तार
महाकुंभ के दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए कांवड़ यात्रा का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। किसी भी दशा में वाहनों को सड़क पर खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालु्ओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, प्रयागराज और आसपास के सभी जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा जाएगा। इसके लिए अस्पतालों के संसाधन भी बढ़ाए जाएंगे।
पिछली बार महाकुंभ की अवधि 50 दिन थी, जो इस बार 45 दिन है। हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार महाकुंभ क्षेत्रफल 800 हेक्टेयर अधिक है। पिछली बार महाकुंभ में 40 थाने और 58 चौकियां बनाई गई थीं, इस बार 56 थाने और 155 चौकियां रहेंगी। इसी तरह पिछली बार 43 फायर स्टेशन बनाए गए थे, जो इस बार बढ़ाकर 60 किए जा रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र में इस बार पार्किंग एरिया 187 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। पिछली बार यह महज 125 हेक्टेयर में बना था। वहीं वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान माघ मेला और श्रावण मास की तरह बनाया जा रहा है। यदि किसी रूट से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं तो तत्काल नोडल अधिकारी और कंट्रोल रूम के माध्यम से आईसीसी के टोल फ्री नंबर 1920 पर अलर्ट भेजा जाएगा, ताकि एसएसपी कुंभ मेला, कमिश्नरेट प्रयागराज मेला क्षेत्र में समय रहते तैयारी कर लें।
ये भी पढ़ें – अयोध्या: दीपोत्सव को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी, 30 अक्तूबर की शाम होगा भव्य आयोजन
ये भी पढ़ें – दिवाली को लेकर डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश, त्योहारों पर रहे पर्याप्त पुलिस बल, नुक्कड़ों पर हों एंटी रोमियो स्क्वायड
नो एक्सीडेंट जोन बनाने की कवायद
शासन ने श्रावण मास के दौरान निर्देश दिए थे कि किसी भी सूरत में कांवड़ यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना नहीं होने पाए। इसी तरह कुंभ मेला क्षेत्र में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी सड़क दुर्घटना अथवा हादसा श्रद्धालुओं के साथ न हो। किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट और आसपास के जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। डूबने, स्ट्रक्चरल कोलैप्स, सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर) खतरे से निपटने के लिए प्रयागराज आने वाले रास्तों पर मौजूद अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है ताकि प्रयागराज कमिश्नेट से लोगों को वहां शिफ्ट किया जा सके।
…ताकि क्रॉसिंग पर नहीं लगे जाम
इसके अलावा रेलवे को भी महाकुंभ के दृष्टिगत एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है। मुख्य स्नान पर्व के दौरान कौन-कौन सी ट्रेनें कहां से चलेंगी और किस प्लेटफार्म पर आएंगी, इसकी सूचना प्रयागराज जोन कार्यालय, कमिश्नरेट प्रयागराज और कुंभ मेला कार्यालय को भेजना होगा, ताकि इस संबंध में तैयारी कर ली जाए। किसी भी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम न लगे, इसकी भी तैयारी करने को कहा गया है। इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर व प्रयागराज में कॉरिडोर बनने की वजह से इन स्थानों पर भी भीड़ आएगी, जिसके दृष्टिगत सुरक्षा और यातायात के प्रबंध करने को कहा गया है।

Comments are closed.