Tomato Price:वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने टमाटर की सुरक्षा में लगाए बाउंसर, पुलिस हिरासत में दुकानदार – Tomato Price Samajwadi Party Workers Put Bouncers For Protection Of Tomatoes Shopkeepers In Custody

टमाटर की सुरक्षा के दुकान के आगे खड़े हुए थे दो बाउंसर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में टमाटर की महंगाई पर सपा कार्यकर्ता ने रविवार को विरोध जताया। एक टमाटर की दुकान जाकर बैठ गए और उसके सामने दो बाउंसर खड़े कर दिए। इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसी वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया।
अखिलेश ने लिखा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे। दूसरी तरफ, देर रात पुलिस और नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने दुकानदार व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बाद में सपा प्रमुख ने ट्वीट करके सब्जी दुकानदार को छोड़ने की मांग रखी। उधर, देर रात सपा के तमाम नेता लंका थाने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। देर रात तक हंगामा जारी रहा।
ये भी पढ़ें: सावन के हर सोमवार को घाट किनारे शौचालयों का निशुल्क करें इस्तेमाल, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
सपा कार्यकर्ता अजय फौजी रविवार को लंका के नगवां क्षेत्र में गए और एक सब्जी की दुकान पर विक्रेता बनकर बैठ गए। टमाटर बेचना शुरू किया और उसकी सुरक्षा में बाउंसर खड़ा कर दिया। इस बीच दुकान पर पोस्टर चस्पा किया और लिखा कि महंगाई की मार। टमाटर और मिर्च को न छुएं। पहले पैसा दें, फिर टमाटर लें।

Comments are closed.