Tonk:बीसलपुर डैम में आंधी-तूफान में फंसकर पलटी नाव, परिवार के साथ घूमने आए पंचायत समिति जेईएन लापता – Boat Overturned In Storm In Tonk Bisalpur Dam

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
टोंक जिले के टोडाराय सिंह के समीप बीसलपुर डैम में तेज लहरों के बीच नांव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में परिवार के साथ घूमने निकले पंचायत समिति जेईएन मोहसिन खान और नाव चालक लापता हैं। वहीं, सुरक्षित बचे पांच में से चार को सीएससी टोडाराय सिंह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां से दो को टोंक रेफर किया गया।
घटना के अनुसार टोडराय सिंह पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान अपने साढू़ तालिब पुत्र फूलेखा निवासी जयपुर उनकी पत्नी और दो बच्चों तथा खुद अपनी पत्नी के साथ थड़ोली स्थित मिनी गोवा से नाव में सवार होकर नौकायन करते हुए बीसलपुर डैम के करीब मछली नाके की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र में आए तेज हवा अंधड़ से नाव डगमगाने लगी, ऐसे में मछली नाके पर अपडेट पोजीशन खड़ी स्टीम बोट ने तत्काल नांव के करीब पहुंचकर दो महिला दो बच्चे व तालिब को बचा लिया गया। जेईएन मोहसिन खान व नांव चालक बद्री गुर्जर हाल तक जारी तलाश के बाद भी नहीं मिले हैं।
घटना में सुरक्षित बचे तालिब, कबीर, आयरा व शाहिस्ता को इलाज के लिए टोडारायसिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 33 वर्षीय तालिब व चार वर्षीय कबीर पुत्र तालिब को टोंक रेफर किया गया है, जबकि आयरा पुत्री तालिब व शाहिस्ता पत्नी मोहसिन खान का टोडारायसिंह में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दोनों की तलाशी को लेकर देर रात सर्च अभियान जारी है। घटना की सूचना पर एसडीएम नेहा मिश्रा, थानाधिकारी दातार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे।

Comments are closed.