Tonk Body Of Young Man Was Found Near Burning Bolero His Family Members Vandalised Vehicle And Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 3, 2024 यह भी पढ़ें Sirohi News: Two Forest Officers Suspended For Giving… Jan 3, 2025 टैक्स रिलीफ मिलने से 90% करदाता चुन सकते हैं नई कर व्यवस्था,… Feb 2, 2025 {“_id”:”67270b0a2c6b65cbe605088a”,”slug”:”tonk-body-of-young-man-was-found-near-burning-bolero-his-family-members-vandalised-vehicle-and-created-ruckus-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Tonk News: जलती हुई बोलेरो के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} राजस्थान के टोंक जिले में जलती हुई बोलेरो के पास एक युवक का शव मिला है। झुलसे युवक को लेकर जब परिजन अस्पताल में पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जलती हुई बोलेरो – फोटो : अमर उजाला विस्तार टोंक में मालपुरा डिग्गी रोड पर हाड़ीकला गांव के पास मुख्य मार्ग पर एक जलती हुई बोलेरो के साथ जलते हुए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जलती हुई बोलेरो के पास झुलसी हुई अवस्था में मिले युवक को परिजन सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी सआदत अस्पताल पहुंची। लेकिन इसी दौरान युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा कर दिया। हंगामा और तोड़फोड़ की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन पुलिस से भी उलझते हुए नज़र आए। घटना की जानकारी मिलते ही टोंक पुलिस के सर्किल ऑफिसर राजेश विद्यार्थी शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव पुरानी टोंक थाना अधिकारी उदयवीर सिंह मय पुलिस ज़ाब्ते के सआदत अस्पताल पहुंचे। साथ ही मृतक के परिजनों से बातचीत कर समझाइश की और मामले में जांच की बात कही। Source link Like0 Dislike0 18203400cookie-checkTonk Body Of Young Man Was Found Near Burning Bolero His Family Members Vandalised Vehicle And Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.